धार जिला अस्पताल में मंगलवार रात को ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन खोल रहे एक नाबालिग को गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद गार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अगर गार्ड समय रहते नाबालिग को नहीं रोकता ताे बड़ा हादसा हो सकता था। प्रबंधन की सूचना पर पुलिस नाबालिग आरोपी को थाने लेकर आई और वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जिला अस्पताल परिसर में चोरी की वारदात बढ़ गई थी। अज्ञात कुछ बदमाश यहां से अस्पताल में लगे पाइप, नल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले जा रहे थे। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने रात के समय गार्डों की संख्या बढ़ाई थी। ऑक्सीजन प्लांट से पाइप चोरी कर रहा था नाबालिग इसके बाद मंगलवार रात को अस्पताल के पिछले हिस्से में गार्ड लगातार भ्रमण कर निगरानी रख रहे थे। इसी एक नाबालिग चोर ऑक्सीजन प्लांट के अंदर से पाइप खोलने का प्रयास कर रहा था, जिसे गार्ड ने देखा और तुरंत कुछ लोगों की मदद से पकड़ लिया। प्लांट से बाहर निकालने के बाद अचानक गार्ड ने नाबालिग से मारपीट शुरू कर दी, जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हो सकती थी बड़ी घटना अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोविड के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई थी, जहां से परिसर में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। बदमाश लगातार इन प्लांट को ही क्षतिग्रस्त कर रहे थे। मंगलवार रात के समय नाबालिग चोर प्लांट की लाइन को खोलने का प्रयास कर रहा था। अगर समय रहते गार्ड युवक को नहीं पकड़ता तो ऑक्सीजन बाहर निकलने से बड़ी घटना भी हो सकती थी। वहीं मामले में थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया- रात में चोरी के आरोप में जिला अस्पताल से एक नाबालिग को थाने लेकर पर आए हैं। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।