छतरपुर जिले की ईशा नगर पुलिस ने मंगलवार शाम को खुलासा किया है। पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के दौरान आरोपियों के पास से एक बोलेरो कार में 5 लाख रुपए की 10 पेटी 90 लीटर अवैध शराब जब्त की है। वहीं पुलिस को देखकर 4 आरोपी फरार हो गए। आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सक्सेना ने बताया कि साेमवार रात को मुखबिर से नौगांव रोड से ग्राम नदगांय तरफ अवैध शराब तस्करी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर बोलेरो कार तेज गति से निकली। इसके बाद टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर कार को रोका। इस दाैरान बोलेरो वाहन में सवार चार व्यक्ति गेट खोलकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी पहचान की गई। वाहन की तलाशी लेने पर 10 पेटी, 500 क्वार्टर अवैध शराब मिली। शराब की कीमत करीब 35 हजार रुपए और प्रयुक्त बोलेरो वाहन सहित कुल साढ़े 5 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया। अवैध शराब परिवहन में संलिप्त आरोपी छोटे राजा उर्फ विपेन्द्र सिंह बुंदेला, राजवेंद्र उर्फ जज सिंह बुंदेला, केशु राजा और सरी यादव के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।