नर्मदा पुल की रेलिंग पर पैदल चला युवक, VIDEO:मंडलेश्वर पुलिस ने बचाया; परिजन ने मानसिक विक्षिप्त बताया

Uncategorized

खरगोन जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक नर्मदा नदी के पुल की रेलिंग पर पैदल चलता दिख रहा है। पुलिस ने युवक को सुरक्षित रेलिंग से उतार लिया। मामला मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के माकड़खेड़ा नर्मदा पुल का है। जानकारी के मुताबिक, यह घटनाक्रम 12 से 1 बजे के बीच का है। पुल से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। स्टंट करते हुए युवक के वीडियो बनाने के संबंध में बताया गया। सूचना पर मंडलेश्वर थाना के 2 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में माकड़खेड़ा पुल पर पहुंचे। उन्होंने बातचीत करते युवक को रेलिंग से सकुशल नीचे उतारा और उसे थाने लाए। परिजनों ने मानसिक विक्षिप्त बताया मंडलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया युवक के संबंध में जानकारी जुटाकर परिजनों को थाने बुलाया। उन्होंने मानसिक विक्षिप्त होने की जानकारी दी। परिजन टांडाबरुड के होकर कसरावद के पास गोपालपुरा में रह रहे हैं। वहां से लगभग 12 किमी पैदल चलकर पुल तक आ गया था। परिजन को उसकी सुरक्षा की समझाइश देखकर उनके साथ भेज दिया। 30 फीट ऊंचा पुल, नर्मदा में 15 फीट से ज्यादा पानी वायरल वीडियो में एक युवक लगभग 30 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग पर जोखिम उठाकर संतुलन बनाकर चलता दिख रहा है। इसके नर्मदा पुल माकड़खेड़ा के होने की पुष्टि हुई है। वह माकड़खेड़ा की तरफ से मंडलेश्वर की तरफ रेलिंग पर संतुलन बनाकर चल रहा था। यहां नर्मदा में 15 फीट के लगभग गहरा पानी है।