जनसुनवाई में पहुंचे दसघाट गांव के लोग:पंचायत के जिम्मेदाराें पर लगाया लापरवाही और भ्रष्टाचार करने का आरोप

Uncategorized

बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत दस घाट के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अफसरों को ज्ञापन सौंप कर पंचायत पर लापरवाही और भ्रष्टाचार करने के आराेप लगाए। अफसरों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंगलवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि हम रोजगार गारंटी के तहत काम करते हैं। ग्राम पंचायत द्वारा हमसे रोजगार गारंटी का काम कराया जाता है। जो राशि का भुगतान करना होता है, वह मजदूरों के खातों में करना होता है। लेकिन, ग्राम पंचायत ने 2022-23 और 2023-24 में रोजगार गारंटी में किए गए कार्य का भुगतान मजदूरों के खातों में नहीं किया। हमें अपना पैसा मांगने पर धमकी दी जाती है। यही वजह है, कि हम दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं। अगर पैसा मजदूरों के खातों में नहीं डाला गया, तो हम पलायन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान ग्रामीण दशरथ वास्कले, शिवकुमार, सरली बाई, आशा बाई, उर्मिला, रामचरण सहित अन्य मजदूर मौजूद थे। अफसरों ने दिया जांच आश्वासन ग्रामीणों ने जन सुनवाई में यह शिकायत की। इसके बाद अफसरों ने शिकायत सुनने के बाद आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान काफी संख्या में दस घाट पंचायत के मजदूर मौजूद थे।