फसल सर्वेयरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन:बोले- तीन माह से नहीं हुआ भुगतान; पटवारी ने 1200 हल्कों पर नियुक्त किया है एक सर्वेयर

Uncategorized

बैतूल में फसलों की गिरदावरी ( सर्वे) के लिए नियुक्त किए गए सर्वेयरों को तीन माह बाद भी उनके मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। जिले में करीब एक हजार सर्वेयर नियुक्त किए गए थे। उन्होंने मंगलवार को अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा है। सर्वेयरों ने बताया कि 3 माह पूर्व मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश भू-अभिलेख पोर्टल के माध्यम से सर्वेयर के आवेदन किए गए थे, जिसमें से प्रत्येक ग्राम में 1 से 2 सर्वेयर नियुक्त किए गए थे। सर्वेयर नियुक्त होने के बाद उन्होंने 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024 तक खरीफ की फसल का सर्वे किया है। लेकिन उन्हें पिछले 3 माह में कोई भी भुगतान नहीं किया जा सका है। सर्वेयरों ने उन्हें भुगतान दिलवाने की मांग की है। खातों के हिसाब से होना है भुगतान इन सर्वेयर को सहायक पटवारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। जिन्हें साल में रबी और खरीफ फसलों की गिरदावरी यानी सर्वे का काम सौंपा गया था। इसके अलावा उन्हें किसान के खाते को समग्र आईडी लिंक करना है। बताया जा रहा है कि गिरदावरी के लिए उन्हें एक सर्वे का 8 से 14 रुपए दिए जाने का कहा गया है। एक पटवारी हल्के में 1200 खातों पर एक सर्वेयर नियुक्त किया गया है। कई हल्के में ज्यादा खातेदार होने पर सर्वेयरों की संख्या ज्यादा है।