ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा नहर का पानी:कलेक्टर से शिकायत, बोले- सिंचाई विभाग ने सफाई करवाकर कचरा वहीं फेंक दिया

Uncategorized

शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के वमनपुरा और गोंदोलीपुरा गांव के किसानों को नहर का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दोनों गांव के ग्रामीणों ने आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों की मांग हैं कि नहर की सफाई और उसकी मरम्मत कराई जाए जिससे उनके खेतों तक नहर का पानी पहुंच सके। पहले भारी बारिश से तो अब पानी की कमी से खराब होगी फसल
किसान रवि रावत ने बताया कि इस बार हुई ज्यादा बारिश से फसलें खराब हो गईं थी। अब पचीपुरा डैम से निकलने वाली नहर का पानी वमनपुरा और गोंदोलीपुरा गांव तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस बार भी फसलें खराब होने के आसार नजर आ रहे हैं। वमनपुरा और गोंदोलीपुरा गांव से पहले नहर कई जगह से फूटी है। इसकी शिकायत सिंचाई विभाग से की थी। लेकिन उनके द्वारा घास हटवा कर नहर में ही फेंक दी गई है। ऐसे में नहर का पानी न मिलने से फसलें खराब हो जाएगी।ऐसे में अगर जल्द उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो वह तहसील कार्यालय के सामने सभी किसान धरना प्रदर्शन करेंगे।