दतिया में डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। आज (मंगलवार) को भी खाद की मांग पूरी नहीं हो पाई तो किसान नाराज हो गए और कृषि उपज मंडी के सामने जाम लगा दिया। किसानों ने कहा कि हमें डीएपी खाद न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाद गोदाम के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। डीएपी की जगह वह खाद दी जा रही है, जिस खाद पर भरोसा ही नहीं है। अगर समय से डीएपी नहीं मिली तो हम खेती कैसे करेंगे। जाम की सूचना लगते ही, सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। नई खाद पर किसानों को भरोसा नहीं
राजपुर गांव निवासी युवा किसान राज यादव ने बताया कि चार दिनों से डीएपी मिल नहीं रही है। हम सरकार से डीएपी खाद उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं। उपसंचालक कृषि डीएस सिद्धार्थ से खाद की कमी के कारण के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया।