पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की समीक्षा:कांग्रेस ने उठाए सवाल, गैंगरेप की घटना को लेकर पुलिस को घेरा

Uncategorized

रीवा में गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस अब पर्यटन स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का दावा कर रही है। हालांकि, अब तक भैरव बाबा क्षेत्र में और भैरव बाबा मंदिर में नियमित रूप से सुरक्षा गार्ड या फिर पुलिसकर्मी तैनात नहीं किए हैं। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पर्यटन स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार कार्ययोजना तैयार कर रही है। आने वाले समय में लगातार पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। गश्त टीम बनाई गई उन्होंने आगे कहा कि भैरव बाबा थाना क्षेत्र में गश्त के लिए एक टीम बनाई गई है। जिसे नियमित रूप से गश्त कर निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो लगातार गश्त कर निगरानी कर रही है। दोबारा इस तरह की घटना न हो, इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं। इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई नहीं जागा। पुलिस की लापरवाही लगातार जारी है। जब तक सुरक्षा के लिहाज से एक पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं किया जाता। तब तक सुरक्षा अच्छी कैसी मानी जाएगी। जबकि मंदिर के आस-पास हर तरफ शराब की बोतल और नशे से संबंधित कचरा आस-पास पड़ा हुआ है।