इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय और ग्रीन प्लैनेट बाइसाइकिल राइडर्स एसोसिएशन द्वारा सुबह 6:30 बजे ‘राइड इट आउट 50 किमी’ नामक साइकिल रैली का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय (IGRMS), भोपाल परिसर से प्रारंभ हुआ और यह रैली संग्रहालय में ही वापस आकर समाप्त हुई। संग्रहालय के निदेशक, प्रोफेसर अमिताभ पांडे ने झंडी दिखाकर इस रैली की शुरुआत की, जिसमें प्रतिभागियों में और भी अधिक जोश भर गया। रैली का उद्देश्य शहर को हरित और स्वच्छ बनाना था, जिसमें प्रतिभागियों ने भोपाल स्थित धरोहरों को संजोए हुए मध्य प्रदेश के मानचित्र जैसे मार्ग पर साइकिल चलाई। इस 50 किमी की यात्रा में उत्साही साइकिल चालकों ने भाग लिया और भोपाल को स्वच्छता और हरियाली का संदेश दिया। रैली में न केवल फिटनेस को बढ़ावा दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी जगाई। आयोजन की सफलता में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की ऊर्जा और समर्पण का विशेष योगदान रहा। संग्रहालय के निदेशक अमिताभ पांडे ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए।