बालाघाट में सर्किट हाउस के डिवाइडर पर लगी योग प्रतिमाओं पर युवाओं के रील बनाने के लिए पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद युवाओं ने वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किए हैं। प्रतिमाओं के सिर पर पटाखे फोड़ने से वह क्षतिग्रस्त हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम गोपाल सोनी ने नगरपालिका सीएमओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल, शनिवार को वायरल हुए वीडियो में जा सकता है कि शहर के कुछ युवा, सर्किट हाउस मार्ग के डिवाइडर पर लगी योग प्रतिमाओं के सिर पर पटाखे रखकर फोड़ रहे हैं। पटाखा फूटते ही वह खुशियां मनाते हैं। हालांकि, युवाओं की इस हरकत से नगरपालिका की संपत्ति और योग प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचा है। किसी प्रतिमा के सिर और पीठ पर पटाखे फोड़े जाने से वह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद अब एसडीएम गोपाल सोनी ने नगरपालिका सीएमओ को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम ने बताया कि यह वीडियो हमारे पास भी आया है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है, अच्छे और पढ़े लिखे परिवार के लोग, अपने मनोरंजन के लिए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो दुखद और शर्मानाक है। इस मामले में नगरपालिका सीएमओ की ओर से कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन दिया जा रहा है। इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। हम भी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा करने वालों को दंड मिले और एक मैसेज जाए कि त्योहार शांति से मनाए और लोक संपत्ति का नुकसान ना हो। मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।