एक्टिवा सवार युवकों ने बीच सड़क पुलिस का बैरिकेड खींचा:पीछे आ रहे लोग टकराने से बचे; भोपाल में वीआईपी रोड पर हुड़दंग का वीडियो

Uncategorized

भोपाल में वीआईपी रोड पर हुड़दंग का वीडियो सामने आया है। चलती एक्टिवा पर तीन युवकों ने रोड पर रखे ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड को खींचा और आगे जाकर इसे छोड़ दिया। बैरिकेड में व्हील लगे हुए थे। इस वजह से यह
रोड पर बढ़ता रहा, पीछे चली आ रही गाड़ियां इससे टकराने से किसी तरह बचीं। वीडियो में युवक मोती मस्जिद से कमला पार्क की ओर जाते नजर आ रहे हैं। रेत घाट चौकी के सामने मेन रोड पर युवक बैरिकेड को छोड़ देते हैं। वीडियो कब का है, पुलिस इसका पता लगा रही है। युवकों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात (उत्तर जोन) बसंत कुमार कौल ने कहा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख रहे हैं। गाड़ी का नंबर पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पेशाब करते हुए दो वीडियो आ चुके केस 1: 13 दिन पहले वीआईपी रोड से एक युवक का नगर निगम के गमले में पेशाब करते हुए वीडियो सामने आ चुका है। 27 सेकेंड के वीडियो में युवक गमले के अलावा फुटपाथ पर पेशाब करते नजर आ रहा है। राहगीरों ने उसकी इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। पूरी खबर पढ़िए केस 2: 1 महीने पहले भी वीआईपी रोड से एक युवक का बड़े तालाब में पेशाब करने का वीडियो सामने आया था। नगर निगम की टीम ने कार के नंबर के जरिए युवक का पता लगाया। उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। पढ़ें पूरी खबर