सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल गांव में शुक्रवार की आधी रात एक किराना दुकान में आग लग गई। इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। आग शुक्रवार और शनिवार की रात करीब 3 बजे लगी। जिस दुकान में आग लगी है, दुकान मालिक अपने परिवार के साथ उसी बिल्डिंग में ऊपर रहता है। दुकान के मालिक अशोक गुप्ता ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, सभी लोग गहरी नींद में थे। रात में पड़ोस में रहने वाली एक महिला की नींद खुली तो उसे दुकान के अंदर कुछ जलता हुआ दिखा। पहले तो उसने भी यही समझा कि बिजली के वोल्टेज के कारण ज्यादा रोशनी नजर आ रही है लेकिन जब पास जा कर आग लगी देखी। दो दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया महिला ने ही अशोक गुप्ता और उसके परिवार के लोगों को उठाया। कुछ ही देर में मोहल्ले के अन्य लोग भी जाग गए और सभी ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। आसपास के घरों की बोरिंग चालू कर पानी डाला जाने लगा। सिविल लाइन पुलिस की मौजूदगी में सुबह लगभग 5 बजे पहुंचे दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका बताया जाता है कि दुकान के अंदर आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि लोहे के शटर भी गर्म होकर लाल हो गए थे। सुबह एसडीएम राहुल सिलाड़िया, डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े ने भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। टीआई सिविल लाइन योगेंद्र सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है। जब्त हुए 26 एलपीजी सिलेंडर पुलिस की जांच के दौरान अशोक गुप्ता के घर पर रसोई गैस के 26 सिलेंडर पाए गए। इनमें से कुछ सिलेंडर भरे थे जबकि कई खाली थे, लेकिन ये सिलेंडर दुकान से अलग घर के दूसरे हिस्से में रखे हुए थे। दुकान में आग लगने के बाद अशोक और आसपास के लोगों ने मिल कर पहले इन सिलेंडरों को ही निकाल कर घटना स्थल से दूर किया। आग के चपेट में आने पर बड़े विस्फोट और बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। एसडीएम ने सभी एलपीजी सिलेंडर जब्त कर लिए है। आग लगने के अन्य कारणों की जांच और आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।