पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार को दीपावली की छुट्टियों मनाने पर्यटक पहुंचे हैं। जिन्हें बाघों की अच्छी साइटिंग देखने के लिए मिल रही है। कुछ इसी प्रकार नजारा शनिवार की सुबह की सफारी से सामने आया है। जहां पर्यटकों को बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों को दीदार हुए। इतना ही नही एक बाघ तो पर्यटकों के सामने काफी देर तक अटखेलियां और अन्य एक्टिविटी करता है।जिसे देख पर्यटकों ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। जिसे लोग खूब देख रहे हैं। दरअसल, शनिवार की सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व की 200 पर्यटक दिवाली की छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। जिसमे हिनौता रेंज के धुंधला के पास एक टाइगर दर्शकों के बीच आ गया। टूरिस्ट ने इसका खूब लुत्फ उठाया। जिन लोगों ने बाघ को देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं मड़ला गेट से जाने वाले पर्यटकों को भी बाघ के दीदार हुए। जिसमें हिनौता गेट से जाने वाले पर्यटकों को एक बाघ ने काफी देर तक आनंदित किया। बाघ पर्यटकों के सामने अटखेलियां करता रहा। जिसका वीडियो सैलानियों ने अपने अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया। दरअसल 2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व से टाइगर पूरी तरह खत्म हो गए थे। बाहर से लाकर बसाए गए बाघों की संख्या में साल दर साल इजाफा हुआ। अब इस लैंडस्केप में छोटे बड़े बाघों की संख्या 90 से ज्यादा हो गई है। देश विदेश से आने वाले टूरिस्टों को बाघों के दीदार हो रहे हैं।