शहर में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान चलाया है। शुक्रवार रात यातायात प्रभारी ने टीम के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की। इस दौरान बुलेट वाहनों की जांच की गई। जिन गाड़ियों में तेज आवाज के साइलेंसर लगाए गए थे, उन्हें निकालकर अलग किया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक कैलाश पटेल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में युवक तेज आवाज के साइलेंसर लगाकर शहर में बाइक चला रहे हैं। कुछ गाड़ियों के साइलेंसर में पटाखे जैसी आवाज निकाली जाती है। जिससे सड़क पर जा रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में लगातार लोगों की ओर से शिकायत दर्ज कराई जा रही है। शुक्रवार रात शहर के मिश्रा तिराहा, गांधी चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा सहित अन्य स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ बुलेट और अन्य वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पांच बुलेट वाहनों में तेज आवाज के साइलेंसर लगे मिले। ट्रैफिक पुलिस ने गाडियां जब्त कर वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि शुक्रवार को लड़कों के अभिभावकों को थाने बुलाया गया है। अगर दोबारा तेज आवाज के साइलेंसर गाड़ियों में लगाए गए तो चालान काट कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसों की रहती है आशंका अस्पताल चौराहा निवासी विवेक पाठक ने बताया कि हर दिन रात के समय चकरा तिराहा से दो बुलेट चालक तेज आवाज के साइलेंसर लगाकर निकलते हैं। उनकी रफ्तार भी काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में हादसा होने की संभावना है। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि लोगों की शिकायत पर लगातार अभियान जारी रहेगा।