मन्नतधारियों के ऊपर से गुजरीं गाय:मोर पंचा, कलर और हार पहनाकर की गाय की पूजा, मन्नत पूरी होने पर जमीन पर लेटे लोग

Uncategorized

पांच दिली दीपोत्सव पर्व के दूसरे दिन पड़वा पर ग्रामीण इलाकों में गाय गौहरी का पर्व मनाया गया। शुक्रवार दोपहर सरदारपुर क्षेत्र के गवलीपुरा में मन्नतधारी मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजन के बाद गायों को सजाया गया, उनकी पूजा की गई। मन्नत पूरी होने पर लोग जमीन पर लेट गए, जिनके ऊपर से गाय गुजरीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठा हुए। गवलीपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि गायों को पहले मोर पंचा, कलर और हार पहनाकर सजाया गया, इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। आखिरी में सभी गायों को एकत्रित कर मन्नतधारियों ने अपनी मन्नत पूरी की। मन्नतधारी एक साथ जमीन पर लेट गए, जिनके ऊपर से एक के बाद एक कई गाय गुजरीं।