जय टंट्या भील आदिवासी युवा संगठन (जयस) की ओर से 5 नवंबर को नेपानगर में विशाल नेपा न्याय अधिकार रैली निकाली जाएगी। यह रैली डॉ. बाबा साहब अंबेडकर चौराहा से तहसील कार्यालय तक निकाली जाएगी। इससे पहले आमसभा होगी। मुख्य अतिथि जय टंट्या भील वंशज 6वीं पीढ़ी व संस्थापक सुनील सिरसाटे, विशेष अतिथि जयस प्रदेश प्रभारी ठाकुर गुलाब सिंह बघेल, जयस प्रदेशाध्यक्ष कड़वा मंडलोई होंगे। जयस प्रदेश प्रभारी ठाकुर गुलाब सिंह बघेल ने बताया- विभिन्न समस्याओं, मांगों को लेकर यह रैली निकाली जाएगी। हमारी मांग है कि नेपानगरवासियों को आवासीय पट्टे, मकान के पट्टे दिए जाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.60 लाख का अनुदान दिय जाए। नेपानगर में बेरोजगारी के निराकरण के लिए कृषि उपज मंडी का निर्माण किया जाए। नेपानगर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से स्थगित यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज यथावत किए जाएं। नेपा मिल के कर्मचारियों को आवंटित मकानों को उनके नाम किया जाए। 1958 में नेपा लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम और वन मंडल बुरहानपुर के बीच अनुबंध कर 1415 एकड़ भूमि नेपा मिल को लीज पर दी है। आवासीय क्षेत्र की लीज निरस्त कर राजस्व विभाग को सौंपी जाए। नेपानगर नगर पालिका में कुल 108 सफाई कर्मचारी हैं। रिक्त 37 महिला, 71 पुरुष के पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियमित किया जाए। जिलाध्यक्ष अर्पिता सिंह, नगर अध्यक्ष बबलु सावले, नगर महामंत्री रामू करोसिया ने आमसभा रैली को सफल बनाने की अपील की।