गुना जिले के म्याना इलाके के खजूरी गांव में रेलवे पुलिया में पानी भरा होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार सुबह ग्रामीण रेल की पटरी पर बैठ गए और पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। उन्होंने रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिया में भरे पानी को जल्द खाली कराया जाए। सूचना मिलते ही प्रशासन ओ पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि म्याना इलाके का खजूरी गांव नेशनल हाइवे 46 से तीन किलोमीटर अंदर है। गांव तक पहुंचने में बीच में रेलवे ट्रैक भी पड़ता है। इस ट्रैक पर रेलवे ने अंडर ब्रिज बनाया हुआ है। इसी अंडरब्रिज से होकर ग्रामीणों को गुजरना होता है। इस अंडरब्रिज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां अधिकतर समय पानी भरा रहता है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। एक पंप ऑपरेटर को पानी निकालने का जिम्मा दिया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से अंडरब्रिज में कई फीट तक पानी भरा हुआ है। इस कारण यहां से निकलना संभव नहीं हो पा रहा है। कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई हल नहीं निकला।