शाजापुर शहर के काछीवाड़ा में एक कपड़े की दुकान में गुरुवार रात आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को आगजनी की घटना की जानकारी दी। मालिक ने नगरपालिका को भी सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड आधे घंटे बाद पहुंची। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही स्थानीय लोगों ने बाल्टियां से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बिजली का करंट दुकान की बंद शटर पर लग रहा था जिसके चलते लोगों को आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बिजली के तारों को अलग करके दुकान में पानी डाला गया। लोगों ने बाल्टियों से डाला आग पर पानी स्थानीय रहवासी विनय चौधरी ने दुकान मालिक स्वतंत्र गौड़ की दुकान में से आग निकलते हुए देखी। दुकान मालिक को सूचना देकर नगरपालिका को फायर ब्रिगेड के लिए फोन किया। स्थानीय लोगों ने घरों में से पानी लाकर बाल्टियों के माध्यम से आग पर डाला। आधे घंटे तक नहीं आई फायर बिग्रेड फायर ब्रिगेड आधे घंटे तक नहीं आई। नगरपालिका ने दीपावली पर्व के चलते तत्काल फायर ब्रिगेड भेजे जाने की व्यवस्था का दावा किया था। सीएमओ का यह दावा खोखला साबित हुआ। स्थानीय रहवासी यदि आग पर काबू नहीं पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस पूरे इलाके में कपड़े की दुकानें है। स्थानीय रहवासियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। आधे घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड ने दुकान में प्रेशर से पानी डालकर कपड़ों की आग को ठंडा किया। दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान मालिका का दावा- एक लाख से ज्यादा का नुकसान इस मामले में दुकान मालिक ने बताया दीपावली की ग्राहकी करने के बाद दुकान बंद कर घर गया और थोड़ी देर बाद आग लगने की सूचना फोन पर मिली। दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक ने 1 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया है।