नेपानगर में एक पागल कुत्ते ने लगभग एक दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते ने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को हमला कर उन्हें घायल किया। किसी के पैर तो किसी के हाथ में चोट आई। सभी घायल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर पहुंचे। भातखेड़ा रोड और सात नंबर गेट के पास गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक कुत्ते ने लोगों काटा। नगर पालिका की ओर से लंबे समय से आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान नहीं चलाया जा रहा है। ऐसे में आवारा कुत्ते लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी तरह आवारा पशुओं के कारण भी लोग परेशान हो रहे है। यह लोग हुए हमले के शिकार जतीन (13) निवासी भातखेड़ा, सुरेश वशिष्ट (46) निवासी सात नंबर गेट, कृष्णा दौलत (13) निवासी अंधारवाड़ी, अनाया विनोद तायड़े (9) एमजी नगर, संतोष तायड़े (24) निवासी एमजी नगर, नंदलाल सोनवणे (42) निवासी सात नंबर गेट, श्यामराव सोनवणे (62) निवासी सात नंबर गेट, अश्विनी सिंह (25) निवासी भातखेड़ा, दिलवीर रमेश (11) निवासी भातखेड़ा सहित एक दर्जन से अधिक लोग हमले के शिकार हुए हैं। मामले में नपाध्यक्ष ने टीम को मौके पर भेजने की बीत कही। वहीं, नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल ने कहा कि आपके जरिए मुझे जानकारी मिली है। मैं अभी मौके पर टीम को भेजती हूं।