छिंदवाड़ा में दीपावली पर्व को लेकर फूलों का बाजार सजा है। इस साल लगभग 10 से 20 लाख रुपए के फूल दीपावली त्योहार में बिके हैं। अच्छी आवक से फूलों का मार्केट अच्छा है। शहर के मनोहर फूल भंडार के संचालक ने बताया कि उन्होंने अब तक 5 हजार के कमल के फूल बेचे है जबकि गेंदा और बाकी फूलों की भी अच्छी डिमांड है। फूलों की अत्यधिक बिक्री होने से पिछले साल की अपेक्षा इस बार मार्केट अच्छा रहा। मौसम साफ रहने के कारण फसल सही तरीके से मंडी तक पहुंच गई जिसके कारण फूलों को अच्छा भाव मिला है। 100 रुपए किलो तक बिक रहा गेंदा छिंदवाड़ा में गेंदा 100 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है जबकि मंडी में गेंदा के फूल के भाव 40 से 50 रुपए प्रति किलो हैं। ऐसे में गेंदा के किसानों की चांदी हो गई। तो वहीं कमल के फूल बालाघाट, रामटेक और नागपुर से बुलाया जा रहे हैं। पिछले साल की तुलना में ज्यादा बिक्री फूल विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल से इस साल फूल का मार्केट काफी अच्छा है। मौसम साफ रहने के कारण सही तरीके से उच्च क्वालिटी के फूल बाजार में आए हैं। फूल खरीदने के लिए दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है।