अशोकनगर में रन फॉर यूनिटी:कलेक्‍टर, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू करवाई दौड़; स्टूडेंट्स सहित कई लोग हुए शामिल

Uncategorized

अशोकनगर के शशिद्र राणा चौराहे से एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिट का आयोजन हुआ।यह दौड़ सचिंद्र राणा चौराहे से लेकर सुभाषगंज तक हुई। जिसे कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन सहित जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नेहा जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने कहा कि वल्‍लभ भाई पटेल को लोह पुरूष और सरदार की उपाधियों से सम्‍मानित किया गया। सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के जन्‍मदिन को एकता दिवस के रूप में मनाते है। जब देश आजाद हुआ था उस समय कई रियासतें ऐसी थी, जिनकों भ्रम हो गया था कि वो स्‍वतंत्र रूप से देश में रह सकते थे। इन रियासतों को देश में मिलाने का कार्य किया गया। इसके लिए उन्‍होंने एकता उस समय की। वह एकता आज देश में बनी हुई है। इसलिए हम राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय एकता को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए रन फॉर यूनिटी दौड़ में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, युवा, युवतियों एवं नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।