सीहोर के बाराखंबा मेले की तैयारी लगभग पूरी:सुरक्षा, स्वास्थ्य व अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी, लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे; सुबह से शाम तक पशुपतिनाथ को चढ़ेगा दूध

Uncategorized

सीहोर जिले की इछावर जनपद पंचायत क्षेत्र के बाराखंबा में लगने वाले एक दिवसीय वार्षिक मेले की तैयारियां पूरी होने वाली हैं। 10 से 12 झूले, दुकानें लग रही हैं। यातायात से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने दो बार यहां अकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। सालों से लगता आ रहा है मेला इछावर के खेरी गांव से 4 किलोमीटर दूर देवपुरा बाराखंबा में भगवान पशुपतिनाथ का स्थान है। समिति सचिव रामचरण केलोदिया ने बताया कि यहां पर सालों से पड़वा पर मेला लगता आ रहा है। इस एकदिवसीय मेले में बड़े झूलों से लेकर दुकानें आदि लगाई जाती हैं। इस साल 2 नवंबर को यह मेला लगाया जाएगा। इसमें पिछले साल से ज्यादा श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। प्रदेश भर के श्रद्धालु यहां पर आते हैं। वह यहां के पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान को दूध चढ़ाते हैं। सभी लोग भगवान की प्रतिमा पर दूध चढ़ाते हैं। यह सुबह से शाम तक चलता है। व्यवस्थाओं का निरीक्षण इस बार मेले में राजस्थान से आए बड़े-बड़े 10 से 12 झूले लगे हुए हैं। वहीं आयोजन को लेकर सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मेला स्थल निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान जनपद विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी इसमें उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आने जाने के मार्ग की यातायात व्यवस्था, वाहनों पार्किंग की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं वाहनों में ओवरलोडिंग न हो इस संबंध में निर्देश दिए गए। मेले में आने वाले झूलों की चेकिंग कर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल लगाने के निर्देश मंदिर समिति से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी गई। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चिकित्सा कैंप लगाने एवं आकस्मिक स्थिति में आवश्यक उपचार एवं दवाइयां की व्यवस्था रखने हेतु निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने महिला श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु व्यवस्था करने, बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल लगाने हेतु निर्देश दिए। मंदिर प्रांगण में फायर ब्रिगेड एवं पानी के टैंकर रखने हेतु निर्देशित किया गया। खबर से जुड़े फोटो…. ​​​​​ यह खबर भी पढ़ें इछावर क्षेत्र के देवपुरा में मेले की तैयारियां शुरू: देवपुरा के बाराखंभा मंदिर पहुंचेंगे लाखों पशुपालक; भगवान पशुपतिनाथ को अर्पित करेंगे दूध पशुपतिनाथ मंदिर पर पशुपालक अपने यहां का सारा दूध भगवान को अर्पित करते हैं। वह उस दिन दूध का उपयोग ही नहीं करते। लोग मानते हैं कि इससे पशुओं की हालत अच्छी बनी रहती है और वह निरोगी बने रहते हैं। पशुपालक किसानों का कहना है कि……पूरी खबर पढ़ें