धन्वंतरि दिवस पर ब्रह्माकुमारीज नीलबड़ भोपाल में कार्यक्रम:हर व्यक्ति सुख की तलाश में रहता है, लेकिन पहला सुख निरोगी काया- डॉ.नलगे

Uncategorized

धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोमवार को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सुख शांति भवन, नीलबड़ भोपाल में भगवान धन्वंतरि की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि के जीवन और उनके स्वास्थ्य के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर दिलीप नलगे, डॉ. संजीव जयंत, डॉ. प्रियंका नेगी और बीके नीति दीदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉक्टर दिलीप नलगे ने कहा, “जीवन में हर व्यक्ति सुख की तलाश में रहता है। लेकिन पहला सुख निरोगी काया है। यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ है, तो उसके पास धन का कोई अर्थ नहीं है।” उन्होंने आयुर्वेद के लाभ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया। सुख शांति भवन की निदेशक बीके नीता दीदी ने भी अपने विचार साझा किए, stating, “राजयोग मेडिटेशन मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।” उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में योग और ध्यान सत्रों का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के सुधार में सरल तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। आयुर्वेद विशेषज्ञों ने प्राकृतिक उपायों और स्वस्थ आहार के महत्व पर चर्चा की। इस सफल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों ने भाग लिया। अंत में चैतन्य धन्वंतरि का पूजन और आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने स्वस्थ एवं खुशहाल समाज की कामना की।