शहडोल के किसान से 4 लाख की ठगी:साइबर ठगों ने बनाया क्लोन सिम और ATM; दूसरे राज्यों में निकाली राशि

Uncategorized

जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किसान के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान के पास डिजिटल पेमेंट या एटीएम से पैसा निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी। उसके बाद भी साइबर ठगों ने पीड़ित किसान का क्लोन एटीएम और सिम बनाकर 4 लाख 12 हजार हुए की ठगी कर ली है। किसान जब अपने बैंक पहुंचा और रकम निकलवाने की कोशिश की तो बैंक में बैठे अधिकारियों ने बताया कि तुम्हारे खाते में राशि ही नहीं है। इसके बाद से किसान काफी परेशान है और मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस अब मामले की पड़ताल कर रही है। डिजिटल पेमेंट से दूर था किसान किसान एटीएम, यूपीआई जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसी सुविधा से दूर था। खैरहा थाना के ग्राम खन्नाथ निवासी कमल नारायण (45) ने अपने साथ हुए ठगी की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक और सायबर सेल में दर्ज कराई है। कमल ने बताया कि तीन माह पहले उसे कॉलरी से जो मुआवजा की राशि मिली थी, जिसे उसने बैंक में जमा कराया था। कुछ दिन पहले जब वह रकम निकालने बैंक पहुंचा तो पता चला कि खाते में मात्र 179 रुपए ही बचे हैं। दूसरे राज्यों में निकाला पैसा बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि दिल्ली और झारखंड से किसी ने एटीएम और अन्य डिजिटल माध्यम से कई बार में रकम निकाल ली है। आश्चर्य की बात यह रही कि कमल ने एटीएम लिया ही नहीं था और न ही अन्य डिजिटल तरीके से लेनदेन किया। क्योंकि वह पढ़ना लिखना जानता ही नहीं, अंगूठा लगाकर लेनदेन करता था। मामले में जांच जारी है साइबर सेल प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि एटीएम क्लोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खाता धारक के बिना सहमति के एटीएम क्लोन नहीं हुआ होगा। इस मामले पर जांच की जा रही है, जल्द ही सफलता मिलेगी।