भोपाल के समाज सेवी युवाओं की सार्थक दीवाली:शहर में चल रही निःशुल्क पाठशालाओं में हैप्पी किट बांट कर मनाया दीपोत्सव

Uncategorized

भोपाल शहर के सामाजिक संगठनों ने रविवार से सार्थक दीपावली मनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत मिष्ठान से लेकर पटाखे, दीपक लाइट के सर्किट आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने शहर के अलग अलग स्थानों में चल रही निःशुल्क पाठशालाओं में दीपावली की हैप्पी किट बांट कर दीपोत्सव मनाया। इस मौके पर युवाओं ने ईश्वर नगर बस्ती, राजीव नगर बस्ती, बिहारी मोहल्ला बस्ती ओर चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स में चल रही पाठशालाओं के परिसर में जाकर दीपोत्सव मनाया। वहीं पटाखे, मिष्ठान, चॉकलेट्स मिलने से छात्रों के चेहरे खिल उठे।