छतरपुर में चल रहे मेला जल विहार में हर रोज स्थानीय और बाहर से आए भजन कलाकार रंगारंग प्रस्तुति दे रहे हैं। जिसमें रविवार सोमवार की आठवीं रात कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। यहां भजन संध्या का आनंद लेने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही और दर्शक ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती वन्दना और दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, अन्य विशिष्ट अतिथिगणों को पुष्प गुच्छ, सॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया। मेला जल विहार में लगने वाली दुकानें, झूला, मौत का कुंआ, पायल की झंकार, खाजा सहित अन्य बुंदेली व्यंजन सहित मेला में अन्य कार्यक्रम देखने के लिए लोग उत्साह पूर्वक मेला परिसर में पहुंचकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं। रात्रि के समय आकर्षक लाइटों से जगमगाता मेला लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जलविहार मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम 28 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 29 ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, सीएमओ दिनेश तिवारी, नपा उपाध्यक्ष विकेन्द्र बाजपेई, करुणेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र चौरसिया, अरविंद बुंदेला, संजय रिछारिया, राकेश खरे, संजय बरसैया, राजेंद्र पाठक, हरगोविंद तिवारी, प्रखर भट्ट, सूरज बुंदेला, जन अभियान परिषद से आशीष ताम्रकार, डॉ. आदर्श ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, पार्षदगण विजेता पारस दुबे, ज्योति सुरेन्द्र साहू, रेखा सुनील वर्मा, शैला बिट्टू चौरसिया, गीता दिनेश तिवारी, मंजू भार्गव, पल्ली दादा, गणमान्य नागरिक सहित साथ श्रोतागण मौजूद रहे।