धनतेरस पर्व पर अच्छे व्यापार की उम्मीद:400 बाईकों और स्कूटी की एडवांश बुकिंग, 150 से ज्यादा ट्रैक्टरो के बिकने का अनुमान

Uncategorized

धनतेरस के आगमन के साथ ही बाजार में उत्साह का माहौल है। इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में विशेषकर स्कूटी और मोटरसाइकिलों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। शोरूम संचालकों के अनुसार, इस बार 400 से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिसमें स्कूटी की मांग सबसे अधिक है। ऑटो मोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड स्कूटी की है। होंडा एजेंसी के संचालक सिंघल ने बताया कि उनके पास 80 बाइक और स्कूटी की बुकिंग हुई है। शहर में कुल 8 एजेंसियों ने मिलकर 400 से अधिक बाइकों और स्कूटियों की बुकिंग की है। दीपावली तक कुल 600 बाइकों और स्कूटियों के बिकने की उम्मीद है, जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटियों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। ट्रैक्टर बिक्री की भी उम्मीद
ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक जितेंद्र यादव ने बताया कि इस बार धनतेरस पर 150 से अधिक ट्रैक्टरों के बिकने का अनुमान है। उनके पास फिलहाल 11 से अधिक ट्रैक्टरों की बुकिंग है। शहर में ट्रैक्टर से जुड़ी 10 एजेंसियां हैं। यादव ने आगे बताया कि नवरात्र के दौरान व्यापार अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन धनतेरस पर किसानों की फसल तैयार होने के कारण अच्छी बिक्री की उम्मीद है।