महाकाल मंदिर में भस्म आरती में प्रवेश करने वाले आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। भस्म आरती में प्रवेश के लिए फॉर्म लेने और जमा करने काउंटर को बदलकर पिनाकी द्वार के पास कर दिया गया है। साथ ही भक्तों की सुविधा को देखते हुए फॉर्म दो दिन पहले रात 10 बजे विंडो से लेकर अगले दिन सुबह 7 बजे के बाद जमा करने की सुविधा दी गई है। इससे आम भक्तों का समय भी बचेगा और उन्हें रात भर लाइन में लगकर फॉर्म लेने की परेशानी से भी निजात मिल सकेगी। महाकाल मंदिर में शनिवार से उन आम भक्तों के लिए नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है, जो मंदिर में आकर एक दिन पहले लंबी-लंबी लाइनों में 8 घंटे पहले लगकर भस्म आरती की परमिशन बनवाते थे। नई व्यवस्था के तहत अब भक्तों को दो दिन पहले शक्ति पथ पर स्थित पिनाकी द्वार के पास से रात 10 बजे से फॉर्म मिलना शुरू होंगे। भक्त फॉर्म अपने साथ ले जाकर अगले दिन सुबह सात बजे काउंटर खुलने के बाद जमा करा सकेंगे। इससे उन आम भक्तों को रात भर जागकर फॉर्म लेने के लिए लाइन में लगाना नहीं पड़ेगा। अब तक ये व्यवस्था थी महाकाल मंदिर समिति रोजाना 300 लोगों को निःशुल्क भस्म आरती परमिशन देती थी। जिसके लिए भक्तों को एक दिन पहले महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय के पास बने काउंटर से सुबह 7 बजे फॉर्म का वितरण करता था, जिसके बाद भक्त अपने साथ फॉर्म ले जाते और फिर 3 घंटे बाद वापस लाइन में लगकर भरा हुआ फॉर्म जमा कराते थे। अब ये करना होगा अब नई व्यवस्था के तहत दो दिन पहले भक्तों को रात 10 बजे फॉर्म मिलेंगे, इसके बाद अगले दिन सुबह सात बजे के बाद कभी भी आकर वे अपना फॉर्म जमा करा सकेंगे। ऐसे समझे नि:शुल्क भस्म आरती परमिशन लेने की प्रक्रिया किसी श्रद्धालु को सोमवार अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होना है तो उसे शनिवार की रात 10 बजे पिनाकी द्वार के पास बने काउंटर पर पहुंचकर फॉर्म लेना होगा। फिर अगले दिन रविवार सुबह 7 बजे के बाद अपने साथ आए अन्य भक्तों के साथ काउंटर पर लाकर अपना फॉर्म जमा कराना होगा। जिसके बाद उन्हें तुरंत सोमवार की होने वाली भस्म आरती की परमिशन मिल जाएगी। ये भी पढ़ें। महाकाल के भस्म आरती दर्शन बिना रुकावट होंगे भगवान महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अब रात भर कतार में नहीं लगना पड़ेगा। उन्हें रात भर मंदिर के बाहर खड़े रहने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अब आम भक्तों को रात 2 बजे से सीधे मान सरोवर गेट से एंट्री दी जाएगी। यानी, वीआईपी भक्त की तरह ही आम भक्त भस्म आरती दर्शन कर सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर।