सागर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर सगरा के पास तेज रफ्तार यात्री बस क्रासिंग के दौरान आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे। बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बरकोटी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0225 रविवार को सागर से सवारी लेकर नरसिंहपुर जा रही थी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर ग्राम सगरा के पास क्रासिंग के दौरान आगे चल रहे कंटेनर में यात्री बस घुस गई। दुर्घटना में बस की कैबिन में बैठे ज्यादातर यात्री घायल हुए हैं। घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। देवरी अस्पताल से सामान्य घायलों का उपचार कर घर भेज दिया गया है। वहीं गंभीर घायल लक्ष्मन कुर्मी (60) निवासी पटना बाबा, रामनारायण दुबे (60) निवासी बिजौरा को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रक में गाड़ी मार दी
बस में सवार यात्री नारायण साहू ने बताया कि बरकोटी तिगड्डा से बस में बैठा था, बरमान जाना था। रीछई के आग अचानक जोरदार झटका लगा। देखा तो बस आगे खड़े कंटेनर से टकरा गई थी। बस में बैठे यात्री घायल थे। कई लोगों को खून निकल रहा था। महिला यात्री ने बताया कि वह दीपावली की छुट्टी होने सागर से बस में सवार होकर नरसिंहपुर जा रही थी। रास्ते में बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। दोनों बहस कर रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर ने बस की रफ्तार बढ़ाई और आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना के समय बस में 40-50 यात्री सवार थे। कई लोगों को चोटे आई हैं। तस्वीरों में देखें बस हादसा…