बुरहानपुर में दीपावली का बाजार सज गया है, लेकिन इस बार ग्राहकी पर थोड़ा असर देखने को मिल रहा है। दरअसल, कई लोग अब ऑनलाइन खरीदी भी करने लगे हैं, इसलिए थोड़ा असर बाजार पर पड़ने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि चाइना के आइटम बाजार में नहीं हैं। देसी सामग्री बिक्री अधिक हो रही है। नगर के गांधी चौक, फव्वारा चौक, कमल टॉकीज क्षेत्र सहित अन्य जगह दीपावली की सामग्री की खरीदी के लिए लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि बाजार में भीड़ भी है, लेकिन ऑनलाइन खरीदी से भी कुछ असर पड़ रहा है। 30 रुपए से लेकर एक से दो हजार रुपए तक के आइटम बाजार में 30 रुपए के आइटम से लेकर करीब एक हजार, दो हजार रुपए तक के भी आइटम हैं। दीए, सकोरे, आर्टिफिशियल फूल मालाएं, लक्ष्मी जी की मूर्तियां सहित अन्य कई प्रकार की सामग्री बाजार में देखने को मिल रही है। गुरू पुष्य नक्षत्र से धीरे-धीरे बाजार में भीड़ बढ़ने लगी। 31 अक्टूबर तक इसी तरह बाजार में भीड़ रहने की उम्मीद है। फव्वारा चौके दुकानदार के अनुसार 30 से एक हजार, दो हजार तक के आइटम भी हैं। चयना आइटम नहीं है। 10 दुकानें यहां लगी है। 40 साल पुराना बाजार है। खरीदी करने लोग आ रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं ऑनलाइन से असर भी पड़ रहा है।