रतलाम में चोर बना रहे मंदिरों को निशाना:एक ही रात में तीन मंदिरों में चोरी; दानपात्र खेत में फेंक गए बदमाश

Uncategorized

रतलाम के जावरा क्षेत्र में बदमाश लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे है। चोरों ने बीती रात जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के तीन मंदिरों के ताले तोड़े। चोर मंदिरों से दानपात्र उठा ले गए। दानपात्र के ताले तोड़ राशि निकाल चिल्लर और खाली दानपात्र खेतों में छोड़ गए। चोरी की घटना ग्राम भाटखेडा स्थित देवनारायण मंदिर, कालाबावजी मंदिर, तेजाजी मंदिर पर हुई है। घटना की जानकारी रविवार सुबह मंदिर के पूजारियों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जानकारी के अनुसार ग्राम मुंडलाराम में माताजी मंदिर से बदमाश छत्र और आभूषण चुरा ले गए। सेमलिया पहाड़ी स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर से बदमाश चांदी के मुकुट और अन्य सामग्री व दानपात्र से नकदी ले गए। इसी तरह ग्राम भेंसाना के राम जानकी मंदिर के दानपात्र से करीब एक लाख रुपए की दान राशि चुरा ली। चोरों ने चिकलाना सहित अन्य गांवों में भी मंदिरों निशाना बनाया है। पुलिस के हाथ खाली चोर लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे है। पहले नवरात्रि में जावरा के रेवास में अंबे मंदिर में चोरी हुई। इसके बाद बड़ावदा के अंबे मंदिर में चोरी हुई। दोनों घटनाओं में चोरों को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली है। अब फिर से कालूखेड़ा थाना क्षेत्रों के तीन गांवों में बदमाशों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह में कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित मंदिरों में बदमाशों ने चोरियां की है। लेकिन, पुलिस अभी तक एक भी चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पाई।