राम वन गमन पथ के काम की जानकारी लेंगे CM:डॉ. मोहन यादव के पहुंचने से पहले चित्रकूट को तहसील बनाने के दावे-आपत्ति मांगे

Uncategorized

चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को चित्रकूट पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले राजस्व विभाग ने सतना जिले में नई तहसील चित्रकूट के गठन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें एक माह के अंदर दावे आपत्ति मांगे गए हैं। चित्रकूट को मझगवां तहसील से अलग कर नई तहसील का दर्जा दिया जाएगा। चित्रकूट प्रवास के दौरान सीएम यादव रामवन गमन पथ के निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी स्थानीय अधिकारियों से लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यहां रात्रि विश्राम करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम यहां कामतानाथ के दर्शन और कामदगिरि परिक्रमा भी कर सकते हैं। इस बीच सीएम यादव के पहुंचने के पहले चित्रकूट को तहसील का दर्जा देने की प्रक्रिया कागजों में अमल में आनी शुरू हो गई है। राजस्व विभाग ने 24 अक्टूबर को जारी नोटिफिकेशन में चित्रकूट को नई तहसील बनाने के लिए दावे आपत्ति मांगे हैं। इसमें कहा गया है कि चित्रकूट नई तहसील बनने के बाद तीन ओर से यूपी से घिरा रहेगा और एक ओर सतना जिले की मझगवां तहसील रहेगी। चित्रकूट अब तक मझगवां तहसील में शामिल रहा है। चित्रकूट के अलग तहसील बनने के बाद मझगवां तहसील की सीमाएं पूरब में बिरसिंहपुर तहसील, पश्चिम में पन्ना जिला, उत्तर में चित्रकूट और यूपी और दक्षिण में रघुराजनगर तहसील और बिरसिंहपुर तहसील रहेगी। चित्रकूट में हुई बैठक में लिया था फैसला
मुख्यमंत्री यादव ने चित्रकूट को तहसील बनाने का फैसला तीन माह पहले चित्रकूट में हुई बैठक में लिया था। इस बैठक में पूर्व सीएस वीरा राणा के अलावा अलग-अलग विभागों के एसीएस, पीएस व अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन का भी फैसला लिया था। इसका भी नोटिफिकेशन हो गया है। प्राधिकरण के अध्यक्ष सतना कलेक्टर होंगे और सीईओ के पद पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की पदस्थापना की जाएगी। अभी प्राधिकरण के सीईओ के पद पर किसी की पदस्थापना नहीं की गई है। राम वन गमन पथ पर होगी चर्चा
सीएम यादव के चित्रकूट प्रवास के दौरान राम वन गमन पथ के निर्माण और तैयारियों को लेकर अधिकारियों से सीएम फीडबैक ले सकते हैं। इसके अलावा वनवासी राम लोक बनाने को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में भी सीएम को जानकारी दी जाएगी।