जनजातीय छात्रावास की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़:बड़वानी के पाटी छात्रवास अधीक्षिका और चपरासी निलंबित; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Uncategorized

बड़वानी के पाटी ब्लॉक में संचालित शासकीय जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास में रहकर सीएम राइज स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रही छात्रा से छेड़खानी का मामला शनिवार को सामने आया है। जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए जिम्मेदार अधिक्षिका और छेड़छाड़ करने वाले चपरासी को निलंबित कर दिया है। उधर पुलिस ने भी पीड़िता की शिकायत पर चपरासी पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 15 दिन बाद छात्रावास पहुंची थी पीड़िता पीड़िता का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से वह पिछले 15 दिनों से घर पर ही थी। पीड़िता अपने घर से छात्रावास आई और कमरे में जाकर पेटी का ताला खोलकर कपड़े निकाल रही थी तभी पीछे से चपरासी लोकेश पवार आ गया। बोलने लगा कि गले में धागे से बंधी चाबी किसकी है कहकर बुरी नियत से छोड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर वहां से चपरासी भाग गया। घटना से पीड़िता डर गई थी और अधीक्षिका को पूरी घटना बताई। इस पर अधीक्षिका ने चपरासी को फटकार लगाई। इसके बाद घटना की जानकारी स्कूल प्रचार्य को दी। प्राचार्य ने तत्काल ब्लॉक और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी से अवगत कराया। मामले में तुरंत हुई कार्रवाई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजश्री पवार को घटना की जानकारी मिलते ही वह 5 मिनट में छात्रावास पहुंची। यहां पर छात्राओं के बयान लेकर प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया। प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए छात्रावास अधीक्षिका मिला अलावे और चपरासी लोकेश पवार को निलंबित कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस थाना पाटी पहुंचकर छेड़छाड़ करने वाले चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी को कोर्ट में किया पेश एसडीओपी दिनेश चौहान ने बताया कि चपरासी लोकेश पवार के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर किया गया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।