मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल का गुरुवार रात वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में हाटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल एक महिला के सामने लुंगी पहनकर चौकी में बैठे हैं और फरियादियों को वहां से भगाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी कह रहे हैं कि हमने महिला की शिकायत पर मुकदमा कायम करवा दिया है। साथ ही अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। पहले भी हो चुका है सस्पेंड चौकी प्रभारी इसके पूर्व भी बृहस्पति पटेल के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं। पिपराही चौकी में डेढ़ वर्ष पूर्व पद स्थापना पर अवैध वसूली के नोट गिनते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं। जिसमें इन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद पटेल की नवीन पदस्थापना हनुमना थाना में हुई। जहां फरियादियों को भागते और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए इनका वीडियो वायरल हुआ। तब पटेल को लाइन हाजिर कर दिया गया था। तीन माह पहले ही मिला चार्ज 3 माह पूर्व इन्हें हाटा चौकी का प्रभारी बनाया गया। जहां गुरुवार को शाम 6 बजे का पुनः चौकी में लुंगी पहन महिला के बैठे हुए बृहस्पति पटेल द्वारा फरियादियों को भगाने का वीडियो वायरल हुआ है। फिलहाल सोशल मीडिया में यह वायरल वीडियो चर्चा में है। मामले में जांच के निर्देश दिए मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने बताया है कि अभी एक वीडियो वायरल हुआ है। उसमें एक महिला कार्रवाई के लिए फरियाद कर रही है। तो उसमें हमने मुकदमा कायम कराया है। और और भी कुछ उसमें चीजें सामने आई हैं। उसके संबंध में जांच के निर्देश दिए गए हैं।