भिंड शहर के सदर बाजार से लंबे इंतजार के बाद फुटपाथ से हाथठेला व्यापारियों को हटाया गया। नोकझोंक के साथ हाथ ठेला व्यापारियों के ठेलों को नगर पालिका अफसरों ने हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया। सदर बाजार से ठेले हटते ही रास्ता साफ नजर आने लगा है। इसे देखकर शहर वासियों ने राहत की सांस ली है। पूरे दिन रहते थे जाम के हालात गौरतलब है कि, शहर के सदर बाजार में हाथ ठेला व्यापारी लंबे समय से जमे होने के कारण रास्ता पूरे समय अवरुद्ध रहता था। लोगों को परेड चौराहे से लेकर गोल मार्केट तक आने-जाने में सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक जाम का सामना करना पड़ता था। अब हाथ ठेला व्यापारियों को यहां से शिफ्ट कराए जाने के बाद पूरी सड़क साफ दिखने लगी है। सड़क के दोनों ओर आसानी से वाहन चालक आ जा रहे हैं। हाथ ठेला व्यापारियों के हटते ही बड़े दुकानदारों को भी राहत मिली है। लंबे समय से हाे रहे थे शिफ्टिंग के प्रयास शहर के सदर बाजार से हाथ ठेला व्यापारियों को शिफ्ट कराए जाने को लेकर पिछले 5 साल से नगर पालिका प्रयास प्रशासन प्रयासरत था। लेकिन, राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से शिफ्टिंग नहीं हो पा रही थी। बीते दिनों प्रशासनिक अफसर की मीटिंग के दौरान इस बात का निर्णय लिया गया था कि दीपावली से पहले सदर बाजार को खाली कराया जाएगा। वहीं फुटपाथ व्यापारियों को हॉकर्स जोन में जगह अलॉट कर शिफ्ट कराया जाएगा। 238 व्यापारियों को अलॉट हुई जगह हॉकर्स जोन के लिए स्थान अलॉट कराई जाने को लेकर बुधवार की दोपहर नगर पालिका ने लॉटरी सिस्टम अपनाया। इस दौरान प्रशासनिक अफसर, पार्षद और व्यापारी मौजूद रहे। जगह अलॉट होने के बाद नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा ने कहा था कि कल गुरुवार को नए स्थान पर सभी हाथ ठेला व्यापारी शिफ्ट होंगे। इसी के तहत सुबह 11 बजे के आसपास नपा की टीम के साथ सीएमओ सदर बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने चेतावनी देते हुए हाथ ठेला व्यापारियों साफ तौर पर कहा कि अपना सामान शिफ्ट करें वरना नगर पालिका सामान को जब्त कर लेगा। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने दीपावली का त्योहार सामने होने की बात कहते हुए समय मांगा। लेकिन सीएमओ ने सख्ती बरती और सभी ने अपने सामान को शिफ्ट कराए जाना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ व्यापारी रात के समय ही अपना सामान समेट कर ले गए थे। अब 5 हजार का लगेगा जुर्माना मामले में सीएमओ यशवंत वर्मा ने बताया कि नगर पालिका ने सदर बाजार से हाथ ठेला व्यापारियों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर दिया है। यद्यपि कोई व्यापारी सदर बाजार में ठेला लगाता है, तो उसपर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।