संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में एमयूएन अकादमी द्वारा पहली बार एमयूएन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 23अक्टूबर(बुधवार) को आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एमयूएन (मॉडल यूनाइटेड नेशंस) के बारे में समग्र जानकारी प्रदान करना था। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करना है, जिससे वे एमयूएन में भाग लेकर व्यक्तिगत और शैक्षणिक ज्ञान को समृद्ध कर सकें। प्रबल बाफना ने एमयूएन की कार्यप्रणाली उसकी महत्ता और शोध करने के लिए प्रमुख वेबसाइटों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने पोजिशन पेपर, ड्राफ्ट, रेजोल्यूशन बिल बनाने का तरीका, संयुक्त राष्ट्र एवं भारत के नियम और प्रक्रियाओं का विस्तार से उदाहरण देकर समझाया। सत्र के अंत में विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया गया। यह सत्र ज्ञान और ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, जिससे विद्यार्थियों ने वैश्विक दृष्टिकोण, नेतृत्व, संवाद, समस्या का समाधान और अनुसंधान के गुणों को विकसित करने की प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ और प्रशिक्षक प्रबल बाफना और समन्वयक एमयूएन अकादमी संदीप पंजाबी मौजूद रहे।