इंदौर में तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया:संस्था आस, श्रम विभाग और पुलिस ने मिलकर द्वारकापुरी क्षेत्र में की कार्रवाई

Uncategorized

संस्था आस एक्सेस टू जस्टिस परियोजना टीम, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं थाना द्वारकापुरी पुलिस बल के सहयोग से बुधवार को तीन किशोर श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। संयुक्त दल द्वारा यह कार्रवाई द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपिल ऑटो गैरेज में की गई। बाल श्रम कार्रवाई के दौरान बालक कपिल ऑटो गैरेज एवं अर्श गैरेज पर बाल श्रम में नियोजित पाए गए। इनकी उम्र लगभग 14 से 16 वर्ष के बीच पाई गई। टीम द्वारा बच्चों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक कार्य करते हैं। बाल श्रम की कार्रवाई में सम्मिलित दल से श्रम विभाग, संस्था आस एक्सेस टू जस्टिस टीम, विशेष किशोर पुलिस ईकाई एवं थाना द्वारकापुरी से पुलिस विभाग की संयुक्त दल ने बाल श्रम की कार्रवाई की गई। श्रम विभाग द्वारा नियोक्ता पर बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।