बड़वानी जिला मुख्यालय से लगे बोमिया गांव में किसान शांतिलाल वास्कले के घर 12 फीट और 20 किलो का अजगर चूल्हे के पास बैठा मिला। मंगलवार को शांतिलाल की पत्नी खाना बनाने के लिए खेत से घर आई थी। जब वह चूल्हे की सफाई कर रही थी, तभी उसकी नजर अजगर पर पड़ी। वह डरकर बाहर भागी और गांव के लोगों को सूचना दी। इसकी सूचना शांतिलाल तक पहुंची। उन्होंने बड़वानी वन विभाग की टीम को बुलाया। बड़वानी रेंज के डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह बामनिया ने बताया कि लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद तेज तर्राट अजगर पर काबू पाया जा सका। उसे बावनगजा के जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में अंकित शर्मा, दीपक सोलंकी और उदय मलिक भी थे।