शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की महिलाएं मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की ओर जाने वाली रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी की दुकानों की शिकायत की है। महिलाओं ने बताया कि दुकानदार अपने आगे अतिक्रमण करते है और वहां असामाजिक तत्व खड़े रहते है। जिस कारण यहां से निकलने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं भी हो चुकी है। असामाजिक तत्व माहौल खराब करते है हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी प्राची, सीमा, मुन्नीबाई, रामदेवी, संध्या, सरोज ने बताया कि आए दिन गाली-गलौज से यहां का माहौल खराब हो रहा है। इस सड़क से गुजरने वाली महिलाओं समेत छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर अरविंद दुबे ने पुलिस विभाग को दुकानों पर और आसपास खड़े असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर पालिका को भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।