गरीब जरूरतमंद निम्न आय वाले परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कई निजी अस्पतालों का चयन किया गया। इनकी समय समय पर मॉनिटरिंग की जाती है। बीते दिनों जिले में आयुष्मान सेल द्वारा सूची में शामिल और आवेदन करने वाले अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। यहां पर कई कमियां पाई गईं। उल्लेखनीय है कि जिले में क्वालिटी ऐनालिसिस कमेटी ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेंहटी स्थित विजयासन अस्पताल में कई कमियां पाई गईं, जिसके कारण से इसे आयुष्मान सूची से हटा दिया गया। इसी प्रकार से आयुष्मान सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले निजी अस्पतालों में भी कई कमियां मिली जिनके आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। सात अस्पतालों के आवेदन खारिज
जांच टीम ने न्यू अस्पताल बरखेड़ी, जीवन धारा अस्प्ताल दोराहा, सहयोग हास्पिटल दोराहा, भारत अस्पताल रेंहटी। लाइफ लाइन भेरूंदा, लाइफ लाइन अस्पताल सीहोर, आयुष्मान सिटी केयर इछावर अस्पतालों में निरीक्षण किया जिनमें कमियां पाई गईं। कमेटी ने रिपोर्ट आयुष्मान सेल भोपाल भेजी थी। इसके बाद आयुष्मान सेल द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयुष्मान प्रभारी क्षमा बर्बे ने बताया कि आयुष्मान संबद्ध अस्पतालों के निरीक्षण किए जाते हैं। जिसके लिए एक कमेटी बनी है, कमियां पाए जाने पर रिपोर्ट भोपाल भेज दी जाती है। आयुष्मान सेल द्वारा यह कार्यवाही की गई है।