संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए स्टूडेंट यूनियन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 21 अक्टूबर(सोमवार) को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी और प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी ने समारोह की शुरुआत की। उन्होंने नव-निर्वाचित काउंसिल सदस्यों को उनके पद और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। हीबा मरियम अध्यक्ष, लीना सीरवानी सचिव और माही जैन ई-सेल की समन्वयक चुनी गई। ज्ञानचंदानी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, “संस्थान आपके सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। नेतृत्व एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आपको अपने देश और संस्था के लिए कठिन परिश्रम करना है। सतत प्रयास आपको आपके उद्देश्यों तक पहुँचाएगा। प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा, “हर छात्रा का लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए। असफलता पर निराश न हों, बल्कि पुनर्मूल्यांकन करें और आगे बढ़ें। स्टूडेंट यूनियन काउंसिल का उद्देश्य नेतृत्व कौशल विकसित करना और विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जगाना है।” कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. सुनीला चौबे ने यूनियन काउंसिल की छात्राओं को शपथ दिलाई और उन्हें अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।समारो ह में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं। अंत में स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर स्टूडेंट काउंसिल समन्वयक को बधाई दी।