सिंधी बस्ती में वाहनों की टक्कर फिर टूटा सिग्नल:लोग बोले- एक बार पुख्ता व्यवस्था होना चाहिए

Uncategorized

बुरहानपुर के सिंधी बस्ती में ट्रैफिक विभाग ने यातायात सिग्नल लगा रखे हैं, जो आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही से टक्कर लगने के कारण कई बार बंद हो जाते हैं। सोमवार को एस फिरसे सिग्नल टूट गया, जिसे सुधारने का काम दोपहर तक चलता रहा। वहीं लोगों की मांग है कि एक बार व्यवस्थित तरीके से सिग्नल का काम करवाया जाना चाहिए, जो चारों से तरफ से कवर्ड हो, ताकि हादसों का भी डर दूर हो सके। समाजसेवी अकरम पठान ने कहा, सिंधी बस्ती में लगे यातायात सिग्नल अकसर वाहनों की टक्कर से टूटने के कारण खराब होते हैं। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। यहां से प्रतिदिन काफी संख्या में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र की ओर से भी वाहनों का आवागमन है, लेकिन सिग्नल अगर बंद होते हैं तो परेशानी होती है। इसे एक बार पुख्ता तरीके ठीक करना चाहिए।