पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या से अब राहगीरों को राह चलते इनके दीदार हो रहे हैं। रविवार रात भी एक बाघ सड़क किनारे देखा गया। रितिक दीक्षित, धीरज तिवारी, गुड्डा यादव ने बताया कि वे रात करीब 9 बजे के लगभग अजयगढ़ की ओर से लौट रहे थे, तभी पन्ना शहर से 2 किमी दूर मांझा गांव में बाघ नजर आया। उसे देख कर हमने कार खड़ी कर ली। काफी देर तक बाघ वहां खड़ा रहा। हमने उसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। वैसे तो पीटीआर में बाघों की संख्या 65 दर्ज है, लेकिन यहां 90 से ज्यादा छोटे-बड़े बाघ विचरण कर रहे हैं। इस वजह से पीटीआर से लगे गांवों में भी बाघों की चहलकदमी देखी जा रही है।