सेज इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या नगर में ‘कम्युनिटी हेल्पर’ एक्टिविटी:शिक्षक, डॉक्टर, खिलाड़ी, वैज्ञानिक, पुलिस, सफाई व सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों से साझा किए अनुभव

Uncategorized

समाज में एक स्वस्थ और सुव्यवस्थित वातावरण बनाए रखने में समुदाय के सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके कार्य को महत्व देने के लिए सेज इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या नगर में ‘कम्युनिटी हेल्पर’ गतिविधि का आयोजन कक्षा l व ll के छात्रों के लिए किया गया। जिसमें विद्यालय की उपप्राचार्या के साथ विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले अभिभावक, संस्था के इलेक्ट्रीशियन ,सफाई कर्मी व सुरक्षाकर्मी सम्मिलित हुए। जो की अलग-अलग रूप में समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में समाज में सहायक के रूप में कार्य करने वाले छात्रों के अभिभावक शिक्षक, डॉक्टर, खिलाड़ी, वैज्ञानिक, पुलिस, सफाई व सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों के साथ बहुत ही मनोरंजक व ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की। उपप्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि सहायकों की सेवाओं के बिना समाज का संचालन असंभव है। वे निःस्वार्थ भाव से समाज की भलाई करते हैं। अंत में विद्यालय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा उनकी सेवाओं का सम्मान करते हुए भेंट प्रदान की गई।