छतरपुर में मनाया गया शहीद दिवस:पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम आयोजित, देशभर में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Uncategorized

छतरपुर में सोमवार सुबह पुलिस लाइन के शहीद स्मारक पार्क में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देशभर में शहीद हुए 214 पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवारों को सोल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छतरपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह, सीजीएम सपना भारती, डीपीओ प्रवेश अहिरवार, डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, एडिशनल विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा सहित भाजपा सदर विधायक ललिता यादव और राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया सहित पुलिस बल एवं शहीद पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद रहे। न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने कहा कि ये आयोजन उन पुलिस जवानों की याद में किया गया है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति सर्वोच्च बलिदान दिया। डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि 21 अक्टूबर को शहीद दिवस के रूप में मनाने की परंपरा 1959 से है, जब हमारे कुछ जवान चीन बॉर्डर पर शहीद हुए थे। आज का दिन उन सभी शहीदों को याद करने का है।