मध्य प्रदेश के श्रमायुक्त ने दीपावली पर्व को देखते हुए सरकारी एवं निजी संस्थाओं में कार्यरत आउटसोर्स, संविदा, दैनिक वेतन भोगियों व अंशकालीन मजदूरों को त्योहार से पहले वेतन, बोनस और ग्रेच्युटी का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं, पर इन निर्देशों का कई संस्थाएं पालन नहीं कर रही हैं। इस पर अर्द्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा और सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई ने नाराजगी जताई है। इन नेताओं ने कहा है कि जिसके आदेश का कोई पालन नहीं करता, उस व्यवस्था को तो खत्म कर देना चाहिए। नेताओं ने कहा कि श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग का गठन किया गया है। विभाग श्रमिक हित में निर्देश-आदेश भी जारी करता है, पर उनका पालन नहीं करा पाता है। ऐसे तो यह संस्था औचित्यहीन हो चुकी है। कोई यह भी नहीं देखता कि संबंधित संस्था निर्देशों का पालन कर रही है या नहीं। इस संबंध में दोनों संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।