शिवपुरी में 4 फीट लंबे रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू:4 दिनों से लगातार कॉलोनी में दिखाई दे रहा था, सर्प मित्रों ने देर रात पकड़ा

Uncategorized

कोलारस कस्बे की एक कॉलोनी में रविवार रात चार फीट लंबे सांप को सर्प मित्रों ने रेस्क्यू किया। पिछले चार दिनों से सांप कालोनी में देखा जा रहा था। जिससे कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल था। सांप की प्रजाति रसेल वाइपर थी। कोलारस रेलवे स्टेशन रोड की ठाकुर बाबा कॉलोनी के रहने वाले विजय कबीरपंथी ने बताया कि एक सांप चार दिनों से रोजाना शाम को कॉलोनी में दिखाई दे रहा था। रह वासियों के एकत्रित होने के बाद वह झाड़ियों में गायब हो जाता था। जिससे लोग दहशत में थे। सर्प मित्रों ने रविवार रात किया रेस्क्यू
विजय ने बताया कि रविवार रात ये सांप कॉलोनी में बने एक चबूतरे पर दिखाई दिया। जिसकी तत्काल सूचना बदरवास के रहने वाले सर्प मित्र संदीप और दिनेश चंदेल को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। सर्प मित्र संदीप और दिनेश ने बताया कि सांप की लंबाई चार फीट है और प्रजाति रसेल वाइपर हैं।