शहडोल में चोरी की दो बाईक जब्त:चोर ने एक बेची, खरीदने वाला भी हुआ गिरफ्तार

Uncategorized

शहडोल में कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। बीते दिनों यह चोरी की घटना नगर में हुई थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। पड़ताल में पुलिस ने एक चोर को पकड़ा जिससे पूछताछ में पता लगा कि वह दूसरी मोटरसाइकिल को बेच चुका है। पुलिस ने दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है और इसे खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया है। पुलिस को जानकारी मिली कि अंकित राय यादव उर्फ चंदन यादव नाम के शख्स ने एक बिना नंबर की काले रंग की मोटरसाइकिल अपने कब्जे में रखी हुई है। पुलिस ने बताया कि स्थान पर दबिश देकर अंकित राय यादव को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में एक बाइक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की दूसरी मोटरसाइकिल को कन्या छात्रावास के ग्राउंड से चोरी किया था। जिसे धनपुरी निवासी मोहम्मद नावेद को बेचा है। पुलिस ने धनपुरी पहुंचकर नावेद को भी हिरासत में लिया। दो आरोपी गिरफ्तार हुए कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइक बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य स्थानों से हुई बाइक चोरी के खुलासे भी हो सकते हैं। पकड़े गए आरोपियों ने कुछ लोगों के नाम बताएं हैं, पुलिस उन्हें भी बुलाकर पूछताछ करेगी। जल्द ही इस मामले में एक और बड़ा खुलासा किया जाएगा।