पुलिस ने जिले में एक साथ की कॉम्बिंग गश्त:500 पुलिसकर्मी उतरे सड़कों पर; वाहन चेकिंग के साथ की बदमाशों की धरपकड़

Uncategorized

देवास। बीती रात जिले में पुलिस द्वारा एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। जिसमें 500 पुलिसकर्मी एक सड़कों पर उतरे। कार्रवाई के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 106 वारंटियों को धरदबोचा। साथ ही कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस के द्वारा हिस्ट्रीशीटर-बदमाशों की चैकिंग करते कुल 290 निगरानी बदमाशों को चेक किया। इस दौरान 160 गुंडा बदमाशों, कुल 26 जिलाबदर बदमाशों को चेक करते कुल 130 हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाशों व जिलाबदर बदमाशों की चैकिंग की गई। इसके साथ ही अवैध शराब के कुल 28 प्रकरणों में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 116 लीटर कुल कीमती 24950 रुपए की अवैध शराब जब्त की। वहीं कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने कुल 190 वाहन चेक किए गए। 8 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में चालानी कार्रवाई कर कुल 6 हजार रुपए समन शुल्क वसूल कर शासकीय कोष में जमा किया गया।