मीणा समाज सेवा संगठन का 45वां स्थापना दिवस 22 को:मीना भवन छात्रावास, 11 मील भोपाल में निःशुल्क जांच शिविर का होगा आयोजन

Uncategorized

मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन अपना 45वां स्थापना दिवस 22 अक्टूबर को धूमधाम से मनाने जा रहा है। कार्यक्रम भोपाल के मीना भवन छात्रावास 11 मील पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस अवसर पर निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को प्रदेश भर में विभिन्न सभी जिला स्तर पर मनाया जाएगा, भोपाल में आयोजित हेल्थ कैंप के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाकर पंजीयन किया जा रहा है। इसमें मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपैडिक, गायनिक, नेत्र एवं बच्चों से संबंधी डॉक्टर की टीम आएगी और निःशुल्क जाँच करेगी। 22 अक्टूबर 1980 को हुई थी स्थापना कार्यक्रम में भोपाल, रायसेन, विदिशा, बैरसिया, कुरावर, सीहोर, इछावर, बुधनी, नर्मदापुरम और भोजपुर से समाजजन शामिल होंगे। बता दें कि समाज के वरिष्ठ जनों के प्रयास से 22 अक्टूबर 1980 को संगठन की स्थापना की गई थी, इसके उपरांत प्रतिवर्ष संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है और पूरा समाज संगठन के बैनर तले एकत्रित एवं संगठित रहते हुए विभिन्न सामाजिक आयोजन में भाग लेता है।